Zomato se paise kaise kamaye (30 हजार महीने)

हेल्लो दोस्तो आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको Zomato se paise kaise kamaye के बारे में बताएंगे वैसे तो जोमैटो से पैसे कमाने के बारे में बहुत कम लोग जानते है जोमैटो से पैसे कमाना बहुत ही आसान है अगर आप जोमैटो से पैसे कमाना चाहते हैं आज मैं आपको जोमैटो के बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन कहां से और कैसे करे इसके साथ ही यहां रजिस्ट्रेशन के लिए आपको क्या क्या चीजों की जरूरत है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाला हु ।

लेकिन दोस्तो शायद ही कोई ऐसा होगा जिससे जोमैटो का नाम ना सुना हो, और अगर कही Food Delivery की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में जोमैटो का नाम आता है ।

आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की आप जोमैटो से किस तरह पैसे कमा सकते है और Zomato me kaam kaise kare, Zomato me kaam kaise milegi, Zomato join kaise kare .

इन्हें भी पढ़े – Google Adsense से पैसे कैसे कमाए

जोमैटो से पैसे कैसे कमाए इस बारे में विस्तार से बताऊंगा अगर आप भी जोमैटो से पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े तभी आप जोमैटो से पैसे कमा सकते है ।

Zomato se paise kaise kamaye
Zomato se paise kaise kamaye

Table of Contents

Zomato क्या है

जोमैटो एक online food Order ऐप है जहां लोग आस पास के रेस्टोरेंट और कैफे खोज सकते है और वहां से ऑनलाइन खाना Order कर सकते है और कुछ ही समय में आपका खाना आपके दरवाजे पर आसानी से ले सकते है ।

इसके साथ साथ आपके आस पास के रेस्टोरेंट और कैफे की जानकारी ले सकते है क्योंकि यहां मेनू और लोगो के रिव्यू पर रेटिंग दिया जाता है उसी हिसाब से यूजर खाने का Order देता है अगर आप भी एक यूजर है तो जोमैटो ऐप के द्वारा अपने घर पर Food Delivery ले सकते है और अपने घरों में अपने मन पसंद के खाने का आनंद ले सकते है ।

दोस्तो अगर आप कोई रेस्टोरेंट या कैफे या ढाबा चलते है तो आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ला सकते है जैस स्विगी, जोमेटो आदि जिसमे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने खाने का Deliver कर सकते है जिससे आप बिजनेस को ऑनलाइन के माध्यम से आगे बढ़ा सकते है ।

यहाँ भी पढ़े –

Quick Overview – Zomato se paise kaise kamaye

Company NameZomato
Busines CategoryOnline Food Delivery
FounderDeepinder Goyal
HeadquarterGurgaon Haryana India
Service Available63 Cities In India &24 Country In World
Zomato se paise kaise kamaye

Zomato में काम कैसे करें

दोस्तो जोमैटो पर काम करने के 2 तरीके है पहला जिसमे आप जोमैटो के ऊपर आप अपने खुद का रेस्टोरेंट या कैफे को लिस्ट कर सकते हैं इसके बाद लोगो के लिए Online Food Order करने का सुविधा होना चाहिए जिसके लिए आपको खुद का एक किचन सेटअप होना चाहिएं ।

इसके अलावा आप जोमैटो के लिए जॉब के लिए अभी अप्लाई कर सकते है जहां जोमैटो के साथ Customer care, Delivery Boy And Girl, Sales and Marketing आदि के लिए काम करवा सकते है ।

Zomato में जॉब कैसे मिलेगी

Zomato पर जॉब करके काफी अच्छा पैसे कमा सकते है वैसे जोमैटो पर जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हैं लेकिन आपको जोमैटो पर जॉब आपको dairect नही मिलता आपको जॉब पाने के लिए Zomato Employee से पहले संपर्क करना पड़ेगा |

इसके बाद आपको जोमैटो पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जोमैटो पर कई सारे जॉब Conultancy के साथ संपर्क में रहता है जब भी जोमैटो पर काम पड़ती है तो Employee भेजती है |

इसके मदद से जोमैटो पर जॉब कर सकते है जिस जगह आपको जॉब करनी है वहां की जानकारी आपको अच्छे से होना चाहिए तभी आप जोमैटो में जॉब कर सकते है ।

Zomato में डिलीवरी बॉय कैसे बने

जोमैटो आज के समय में Food home Delicery के लिए जाना चाहता है जिसके लिए डिलीवरी बॉय की जरूरत पड़ती है अभी हजारों लोग जोमैटो पर डिलीवरी बॉय बनकर महीने के 20000 से 30000 हजार रुपए आसानी से कमा रहे है |

आप भी जोमैटो के साथ डिलीवरी बॉय बनकर इससे ज्यादा पैसे कमा सकते है लेकिन आपको जोमैटो में जॉब करने के लिए आपके पास अपनी खुद की बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए |

क्योंकि बिना मोटर साइकिल के आप जोमैटो में काम नही कर सकते और पैसे नही कमा सकते है अगर आपके पास ये दोनो चीजे है तो आप जोमैटो पर डिलीवरी बॉय बन सकते है ।

Zomato में Join कैसे करें

  1. जोमैटो में ज्वाइन करने के लिए आपके पास Bike और RC, ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
  2. जोमैटो ऑफिस जाना होगा
  3. जोमैटो ऑफिस में ज्वाइन होने के लिए फॉर्म भरना होगा
  4. जोमैटो में ज्वाइन होने के बाद आपकी इंटरव्यू लिया जाएगा
  5. उसके बाद जोमैटो में आपको डिलीवरी बॉय बनाने की ट्रेनिंग दिया जायेगा
  6. अब आप जोमैटो पर Join हो सकते है

जोमैटो डिलीवरी बॉय सैलरी

अब आप जोमैटो पर Join हो सकते है डिलीवरी बॉय की महीने की कमाई 30000 से 40000 रूपए तक की कमाई कर सकते है क्योंकि अब आप जोमैटो पर Join हो सकते है |

पर डिलीवरी बॉय को हर Order को Deliver करने का पैसे देती है आप जितना ज्यादा से ज्यादा Order Delivary करते है आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकेंगे, जोमैटो आपको सैलरी नही देती है |

इस वजह से आप एक दिन में जितने ज्यादा Order डिलीवर करेंगे उतने पैसे आपको मिलते है अगर आप जोमैटो पर पार्ट टाइम जॉब करते है तो आप महीने के 10000 रुपए आसानी से पैसे कमा सकते है और अगर आप फूल टाइम में 30000 से 40000 रुपए आसानी से कमा सकते है ।

यहाँ भी पढ़े –

Zomato Delivery job documents & requirment

अगर आप जोमैटो डिलीवरी बॉय ज्वाइन करने के लिए कुछ requirment और कुछ डॉक्यूमेंट होने बहुत जरूरी है जिसके बाद आप आसानी से जोमैटो डिलीवरी बॉय के तौर पर ज्वाइन कर सकते है ।

Bike, RC, और Driving Licence – आपके पास एक बाइक, स्कूटी या इलेक्ट्रिक स्कूटी होनी चाहिए और RC Card, और Driving Licence होना चाहिए ।

आधार कार्ड – आपके पास एक Vaild आधार कार्ड होना जरूरी है ।

उम्र या Age – अगर आप Zomato डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमाना चाहते है तो आपकी उम्र 18 से ऊपर होना चाहिए

PAN Card – आपके पास एक पैन कार्ड होना चाहिए

Bank Account – आपके पास एक अपना बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए जिसमे आपकी जो भी कमाई होगी वह आपका पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा ।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन – आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है उसमे zomato डिलीवरी बॉय App login होना चाहिए ।

Zomato से पैसे कैसे कमाए जानें तरीके | Zomato se paise kaise kamaye

दोस्तो अगर आप जोमैटो से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो आज मैं आपको Zomato se paise kaise kamaye के 3 सबसे आसान तरीका बताने वाला हु जिनके दायरा आप जोमैटो से पैसे कमा सकते है दोस्तो आइए जानते है जोमैटो से पैसे कमाने के पूरे तरीका के बारे में विस्तार से जानेंगे, चलिए शुरू करते है ।

1. Zomato पर अपना Hotal / Restaurant लिस्ट करके Zomato se paise kaise kamaye

दोस्तो अगर आपका कही Hotal या Restaurant, Food Stall, या ढाबा है तो आप अपना होटल को ऑनलाइन लिस्ट करवा कर Order ले सकते है वैसे hotal या Restaurant को ऑनलाइन जोमैटो में लिस्ट करना बहुत ही आसान हैं |

अगर आपका Hotal या Restaurant ऑनलाइन लिस्ट हो जाता है तो आप शुरू दिन से ही पैसे कमा सकते है Hotal या Restaurant को जोमैटो में रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमारे पास आवश्यक दस्तावेज होना बहुत ही जरूरी है जो की इस प्रकार है-

  1. अपना अपने hotal या Restaurant में FSSAI सर्टिफाइड होना चाहिएं अगर आपके पास FSSAI नही है तो आप अपना एप्लीकेशन नंबर भी दे सकते है ( FOOD SAFETY AND STANDARDS AUTHORITY OF INDIA)
  2. आपके Hotal या Restaurant का GST नंबर होना चाहिए
  3. आपके पास जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, PAN कार्ड
  4. आपके पास बैंक खाता नंबर होना चाहिए

मैने आपको जितने भी ऊपर दस्तावेज बताया है वो सारे दस्तावेज अगर आपके पास है तो आपका Hotal या Restaurent Zomato पर ऑनलाइन लिस्ट हो जाएगा ।

अगर आपका hotal या Restaurent zomato पर लिस्ट हो गया है और आप जोमैटो के साथ बिजनेस करने के लिए आपको अपने होटल या रेस्टोरेंट को जोमाटो पर Add करना होगा तभी आप जोमैटो से पैसे कमा सकते है अगर अपने अभी तक अपना hotal या Restaurent को Add नही किया है तो इसके लिए सभी आवश्यक स्टेप को नीचे विस्तार से बताया है जो की इस प्रकार हैं

2. hotal या Restaurent को Zomato पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Restaurent को जोमैटो पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है इससे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा जो की इस प्रकार है

  1. जोमैटो पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्टर ऑनलाइन ऑर्डरिंग वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करे ।
  2. उसके बाद अपना डिटेल्स भरे जैसे की नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, शहर के साथ Restaurent के नाम के साथ भरे ।
  3. रेफर कोड की आवश्यकता पर No का चयन करेंआपको अपने डिलीवरी टाइम और Restaurent का टाइमिंग सेट करना है ।
  4. अपने hotal या Restaurent का मैनू अपलोड करे 30% के साथ अपलोड करे ।
  5. Bank Account नंबर डाले जैसे की Account Number, IFSC Code, PAN CARD डाले उसके बाद वेरिफाई करे ।
  6. Restaurent के पहचान के लिए डिलीवरी मेंनू अपलोड करे साथ ही उसके साथ पॉपुलर डिश को भी अपलोड करे ।
  7. अपलोड करने के बाद बैंकिंग नॉर्टिफिकेशन पर क्लिक करके सबमिट करे ।

उसके बाद कुछ दिन आपको इंतजार करना होगा जैसे ही आपका वेरिफिकेशन पूरा होगा वैसे ही आपका होटल या रेस्टोरेंट रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, उसके बाद आपका Restaurent Zomato पर Add हो जायेगा ।

3. Zomato में Restaurent Add कैसे करे | Zomato se paise kaise kamaye

  1. अपने Restaurent को जोमैटो पर Add करने के लिए Add Restaurent वाले लिंक पर क्लिक करे ।
  2. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Ragister your Restaurant पर क्लिक करें।
  3. अब आपको Account Create करने का कहा जायेगा आप दो तरीकों से Create कर सकते है पहले आप अपना Email और नाम डालकर, या डायरेक्ट गूगल से Account Create कर लेना है ।
  4. उसके बाद आपके सामने एक फार्म ओपन होगा जिसमे Restaurent का नाम, पता, पिन कोड, Restaurent का नंबर या restaurent के मालिक का नंबर या नाम या ईमेल आईडी डालकर क्लिक करे ।
  5. Restaurent का टाइप चयन करे (बोथ डिलीवरी एंड डाइन इन अवेलेबल)।
  6. Hotal या Restaurent खुलने या बंद होना का समय सेट करे और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

इतना सारा कुछ करने करने के बाद जोमैटो तरफ से आपके पास executive आएगा उसके बाद सारे जरूरी दस्तावेज और होटल या रेस्टोरेंट के कुछ फोटो को अपलोड करना है ।

जैसे ही आपका वेरिफाई होगा वैसे ही Restaurent Zomato पर Add हो जायेगा ।

नोट – Zomato पर रेस्टोरेंट लिस्ट होने पर Zomato Order का 7 से 15% कमीशन दिया जाता है ।

Zomato se paise kaise kamaye

Hotal या Restaurent Add करके Zomato से कितना पैसा कमा सकते है

दोस्तो अगर अपना Restaurent Add करते है तो आप जोमैटो से महीने के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है वो आपके Order पर डिपेंड करता है जितना ज्यादा Order डिलीवर करोगे उतना ज्यादा जोमैटो से पैसे कमा सकते है ।

आपको अगर ज्यादा ऑर्डर चाहिए तो आपको अपनी Food Quality और Service अच्छी होना चाहिए अगर आप कस्टमर को अच्छा खाना डिलीवर करते है तो वह उसी रेस्टोरेंट से दुबारा खाना ऑर्डर करेगा |

इससे आपकी रेस्टोरेंट को पॉपुलर्टी और रेटिंग भी बढ़ेगा और जोमैटो खुद आपके Hotal/Restaurent को प्रमोट करेगा अगर आपकी कमाई की बात की जाए तो जोमैटो से महीने के 30000 से 40000 आसानी से कमा सकते है ।

यहाँ भी पढ़े –

Zomato में Delivary Boy बनकर पैसे कैसे कमाए

जोमैटो से खाना डिलीवरी करके पैसे कमा सकते है जोमैटो आज एक Online Food Delivary करने वाला सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया है |

ऐसे में जोमैटो को खाना डिलीवरी करने के लिए Zomato Delivary बॉय की जरूरत पड़ती है जिससे जोमैटो में डिलीवरी बॉय जॉब करके महीने के 25000 से 30000 रूपए आसानी से कमा लेते है ।

Zomato कंपनी में जॉब करके पैसे कमाए

जोमैटो कंपनी में जॉब करके पैसे कमाने का सबसे शानदार और अंतिम तरीका है आप जोमैटो से पैसे कमाने के लिए जोमैटो कंपनी जॉब करके पैसे कमा सकते है |

जोमैटो में काम करने के लिए आपका पहचान कंपनी के किसी कर्मचारी के साथ होना चाहिए अगर आपका कोई जान पहचान वाला पहले से जोमैटो में जॉब कर रहा है |

आप उसके द्वारा जोमैटो कंपनी में काम कर सकते है और महीने के 20000 से 25000 रुपए कमा सकते है ।

FAQ – How to earn from Zomato

जोमैटो एक दिन में कितना कमाता है?

जोमैटो प्रति आर्डर 40 से ₹80 तक होती हैं यदि वे प्रतिदिन 10 से 15 ऑर्डर पूरा कर लेते हैं, तो उनकी एक दिन कि कमाई ₹400 से ₹1200 तक हो सकती है और महीने में, उनकी कमाई ₹12,000 से ₹30,000 तक हो सकती है।

जोमैटो कितना कमीशन लेता है?

जोमैटो  25-30% कमीशन लेता है?

जोमाटो की सैलरी कितनी है?

डिलिवरी बॉय को 1 ऑर्डर का 20 से 30 रूपए मिलते है ऐसे अगर डिलिवरी बॉय के एक week की Zomato Delivery Boy Salary की बात करे तो वो आसानी से 5 से 6 हजार रुपए कमा लेते है और अगर हम महीने की बात करें तो ₹20 से ₹25 हज़ार आसानी से कमा लेता है |

क्या जोमैटो एक अच्छा पार्ट टाइम जॉब है?

अगर आप जोमैटो पर पार्ट टाइम काम करते हैं तो अच्छा है और कुछ पैसे कमा सकते हैं आप महीने के 10000 रूपये आसानी से कमा सकते है |

जोमैटो इंडिया का मालिक कौन है?

Zomato is an Indian food aggregator co-founded by Deepinder Goyal in 2008

निष्कर्ष – Zomato se paise kaise kamaye

इस लेख में हमने आपको Zomato se paise kaise kamaye की पूरी जानकारी आपको विस्तार से बताया है Zomato ऐप से पैसे कमाने के अलावा कई सारी चीजे के बारे में भी बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख काफी ज्यादा पसंद आया होगा |

अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया तो आप अपने दोस्तो या अपने फैमली मेंबर या फिर अपने सोशल मीडिया पर जरूर से जरूर शेयर करे ताकि वह भी इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सके अगर आपको इस App से जुड़ी कई कोई भी परेशानी होती है तो आप मुझे कॉमेंट कर सकते है ।

अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से सबंधित जानकारी आपको अच्छी लगती है तो आप हमारे ब्लॉग फॉलो कर सकते हैं।

यहाँ भी पढ़े –

Leave a Comment