Successful Business Idea -जीवन में सफलता पाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसे हकीकत में बदलना इतना ही कठिन है, खासतौर पर बिजनेस की दुनिया में, जहां हर कदम पर मुकाबला और जोखिम दोनों ही होते है फिर भी, कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने सपनों और अपने मेहनत के दम पर असंभव को संभव बना देते है ।
आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति की कहानी बताएंगे , जिन्होंने न केवल एक रास्ता बनाया, बल्कि अपनी एक अलग पहचान को ब्रांड बदल दिया, उनके ब्रांड का प्रचार खुद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करते है, यह कहानी है शिव रतन अग्रवाल और मशहूर ब्रांड बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल की है ।
बीकाजी फूड्स की शुरुआत कैसे हुई?
बीकाजी फूड्स की शुरुआत 1986 में हुई, उस समय इसका नाम शिवदीप था जो कि शिव रतन अग्रवाल के बेटे दीपक के नाम पर रखा गया था, लेकिन उन्होंने (Successful Business Ideas)अपने ब्रांड का नाम बदलकर “बीकाजी” रख दिया, इस नाम के पीछे बीकानेर शहर के संस्थापक बिका राव से प्रेरणा थी ।
बीकाजी फूड्स आज न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी एक लोकप्रिय नाम है, यह कंपनी नमकीन, पापड़, मिठाई और स्नेक्स आदि बनाती है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते है ।
इन्हें भी पढ़े
Small Business Ideas – गरीबों के लिए वरदान, बिना निवेश के ये बिजनेस शुरू करें, और पाए ₹50-60 हजार महीना | ClICK LINK |
Successful Business Ideas – कैसे एक दुकान से 3 लाख के सामान से हर महीने डेढ़ लाख की कमाई करें, शुरू करने से पहले जरूर देखे | ClICK LINK |
Business Ideas – सरकारी मदद से शुरू करें साबुन बनाने का कारोबार, कम निवेश में ज्यादा मुनाफा, अभी शुरू करे | ClICK LINK |
कैसे बना बीकाजी एक ब्रांड
बीकाजी फूडस का सबसे बड़ा आकर्षण इसका स्वाद और गुणवत्ता है, यह ब्रांड हमेशा अपने ग्राहकों को फ्रेस और ताजा और काफी ज्यादा आकर्षण प्रदान करता है यही वह वजह है कि आज बीकाजी की नमकीन हर छोटे से छोटे स्टोर पर भी मिल जाती है ।
इसके अलावा, बीकाजी ने अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए मजबूत मार्केटिंग अपनाई है, जहां ब्रांड ने अपने प्रचार के लिए अमिताभ बच्चन जैसे बड़े बॉलीवुड सितारे को चुना ।
जिसे इस ब्रांड को पूरे देश के कोने कोने में एक अलग सा पहचान मिली, अब बीकाजी न केवल एक ब्रांड है बल्कि भारतीय स्नेक्स इंडस्ट्री की एक मिसाल बन चुकी है ।
8वी पास से 19,921 करोड़ का साम्राज्य
शिव रतन अग्रवाल ने केवल 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है , उनकी मेहनत और सूझबूझ से उन्हें करोड़ों का साम्राज्य खड़ा करने में मदद की ।
बीकाजी फूड्स के संपति की बात करे तो 19,921 करोड़ रुपए से भी अधिक है यह कंपनी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में अपने उत्पादों को निर्यात करती है जो कि समय के हिसाब से लगातार बढ़ते जा रही है ।
अमिताभ बच्चन जैसे जुड़े ब्रांड से
बीकाजी फूड्स की सफलता में ब्रांड एम्बेस्टर अमिताभ बच्चन का भी अहम योगदान है जब अमिताभ ने इस ब्रांड के साथ जुड़ कर इसका प्रमोशन करना शुरू किया तो लोगों का विश्वास और भी बढ़ गया है ।
साथ ही कई बार आपको इसका प्रचार टीवी, रेडियो और अखबार में भी दिखा होगा जिससे बिक्री पर जबरदस्त उछाल आया, ऐसे में राजस्थान शहर के लोग अपने राज्य की पहचान देखते है तो बिना सोचे समझे नमकीन को खरीद लेते है जिससे दिन पर दिन उनका कारोबार बढ़ता ही जा रहा है ।
छोटे से बड़े का सफर
बीकाजी फूड्स ने छोटे स्तर से शुरुआत किया था शुरुआत में शिवरतन अग्रवाल खुद अपने प्रोडक्ट को लोगो तक पहुंचते थे लेकिन समय के साथ उनकी मेहनत रंग लाई, और बीकाजी फूड्स ने बड़े बाजार में अपनी एक जगह बना ली हैं।
आज बीकाजी फूड्स में हजारों लोग काम करते है यह कंपनी न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारतीय स्नेक्स और मिठाई की पहचान दिला रही है ।
अंतिम बात
शिव रतन अग्रवाल की यह कहानी हमे यह सिखाती हैं कि शिक्षा से ज्यादा महत्व मेहनत और लगन और सही दिशा में काम करने से होता है 8वी पास होने के बावजूद, उन्होंने यह साबित कर दिया कि कोई भी व्यक्ति अपने सपनों को हकीकत में बदल सकता हैं।
बीकाजी की कहानी सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि सफलता के सपने को सच करने की मिसाल हैं ।