Like app se paise kaise kamaye 2024, 7 आसान तरीका (50 हजार /महिना)

हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको Like app se paise kaise kamaye (Like App से पैसे कैसे कमाए) के बारे में बात करूंगा, आप सभी लाइक ऐप नाम तो बहुत बार सुना होगा यहाँ एक टिकटोक के जैसा ही एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिससे आप पैसे भी कमा सकते है आज मैं आपको लाइक ऐप बारे में बताने वाला हूं |

लाइक ऐप क्या है लाइक पर अकाउंट कैसे बनाते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं और Like App से पैसे कैसे कमाए, मैं आपको स्टेप बाय स्टेप एकदम फुल डिटेल में बताऊंगा जिसके लिए आप इस लेख में शुरू से अंत बने रहे तभी आप यहाँ से पैसे कमा सकते है |

Like app se paise kaise kamaye
Like app se paise kaise kamaye

लाइक एप क्या है

लाइक की एक बहुत ही अच्छा वीडियो शेयरिंग ऐप है जिस पर आपको फनी वीडियो, मोटिवेशनल वीडियो और डांसिंग विडियो देखने को मिलते है हैं लाइक ऐप पर आप एक से 60 सेकंड के वीडियो देख सकते हैं |

आप खुद भी अपने वीडियो बनाकर इस पर अपलोड कर सकते हैं लाइक एप पर आप अपने टैलेंट को दिखाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं लाइक ऐप के द्वारा आप अपने टैलेंट को पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं |

लाइक ऐप में लाखो यूजर ऐसे हैं जो लाइक ऐप से काफी पैसा कमा रहे हैं आप लाइक एप पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं |

इन्हें भी पढ़े – youtube से पैसे कैसे कमाए

Like App Overview –

Name App Like App
Category Social Media
App Size 94MB
Downloads 500M+
Reviews11.7M
Download Click Hear
Rating 5* Star

Like App को डाउनलोड कैसे करे

LIke App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है मैंने आपको डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको तरीका बताया हु जिससे आप फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और सर्च करें (Like App)
  • LIke App को इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है या आप इस डाउनलोड लिंक दिया है जब आप उसे लिंक को क्लिक करते हो तो आप प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा इस तरह आप लाइक एप को इंस्टॉल करके डाउनलोड कर सकते है |
  • इसमें आपको 6 मिलियन से ज्यादा की डाउनलोड देखने को मिलते हैं

आपका Like App सफलता से डाउनलोड हो जाएगा अब आप यहाँ पर अकाउंट बना सकते है और पैसे कमा सकते है |

इन्हें भी पढ़े – kwai app से पैसे कैसे कमाए

Like App में अकाउंट कैसे बनांये Like app se paise kaise kamaye

Like App se paise kaise kamaye

Like App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप आसानी से अपना अकाउंट यहाँ बना सकते है मैंने नीचे आपको कुछ तरीके बताया है जिससे आप फॉलो करके आप अकाउंट बना सकते है –

  • सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा या सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में एक आइकन दिया है इसमें क्लिक करेंगे
  • इसके बाद साइन अप एंड लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा
  • आप अब फोन नंबर और फेसबुक आईडी या गूगल आईडी या इंस्टाग्राम आईडी से भी लॉगिन कर सकते हैं
  • अगर आप फोन नंबर साइन अप कर लॉगिन करना चाहते हैं तो आप यहां अपना फोन नंबर डालेंगे
  • आपको जिस भी भाषा में चाहिए उसमे आपको क्लिक कर लेना है
  • फोन नंबर डालकर साइन अप एंड लॉग इन वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपका फोन पर एक ओटीपी कोड आएगा
  • ओटीपी यहां ऑटोमेटिक डिटेक्ट होकर वेरीफाई हो जाएगा
  • इसके बाद आपको एक लॉगिन पासवर्ड क्रिएट करना है पासवर्ड कम से कम 6 करेक्टर का बना सकते हैं पासवर्ड डालकर कन्फोर्म करेंगे |
  • आप यहां क्लिक करके अपना प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं जो नाम डालेंगे यहां डेट ऑफ बर्थ डालेंगे जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे तो कैलेंडर ओपन हो जाएगा यहां से डेट ऑफ बर्थ चूज करके कंफर्म कर देंगे तो यहां डेट ऑफ बर्थ आ जाएगी
  • यहां से अपना Gendar का चयन करके नेक्स्ट कर देंगे
  • अब स्टार्ट पर क्लिक करेंगे हमारा अकाउंट बन गया है और हम अकाउंट में लॉगिन हो गए हैं

अब आपका अकाउंट बन कर तेयार हो जाएगा अब आप आसानी से अपना यहाँ पर विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है |

Like App पर वीडियो कैसे अपलोड करे –

Like App se paise kaise kamaye

Like App पर विडियो अपलोड करने के लिए आप सबसे पहले कैमरे के बटन पर क्लिक करेंगे, कैमरा ओपन हो जाएगा आप कैमरा पर क्लिक करके लाइव वीडियो शूट कर सकते हैं और वीडियो अपलोड कर सकते हैं |

अगर आप कैमरा चेंज करना चाहते हैं तो यहां एक बटन दिया है इस पर क्लिक करके कैमरा को चेंज कर सकते हैं यहां क्लिक करके वीडियो शूट करने का टाइम सेट कर सकते हैं आप जो टाइम यहां सेट करेंगे उतना ही टाइम की वीडियो शूट होगी

उसके बाद वीडियो ऑटोमेटिक सेट हो जाएगी यहां से आप वीडियो की स्पीड सेट कर सकते हैं आप किस रेशों में वीडियो शूट करना चाहते हैं वह आप यहां से सेट कर सकते हैं |

यहां से आप वीडियो पर फिल्टर लगा सकते हैं जो आपने विडियो शूट करके रखी है और आप उस विडियो को अपलोड करना चाहते हैं तो आप यहां अपलोड पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल का गैलरी शो होगा |

मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी जहां पर भी वीडियो रखी हुई है उसे सेलेक्ट करके नेक्स्ट करेंगे आप यहां क्लिक करके वीडियो को रोटेट कर सकते हैं यहां से वीडियो का रेशियो सेट कर सकते हैं ऐसे वीडियो की वॉइस को म्यूट कर सकते हैं |

और यहां से आप वीडियो को क्रॉप कर सकते हैं अभी आप कुछ देर वेट करेंगे यहां से आप वीडियो में म्यूजिक लगा सकते हैं जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे सोंग्स आ जाएंगे यहां से किसी भी सॉन्ग को वीडियो में लगा सकते हैं |

सॉन्ग के ऊपर क्लिक करके अप्लाई पर क्लिक करेंगे तो सॉन्ग अप्लाई हो जाएगा यहां से आप वीडियो की ओरिजिनल वॉइस और बैकग्राउंड म्यूजिक की आवाज को कम या ज्यादा कर सकते हैं यहां से वीडियो पर फिल्टर लगा सकते हैं |

आप यहां पर क्लिक करके वीडियो पर कुछ भी टेक्स्ट भी लिख सकते हैं और यहां से वीडियो पर बहुत सारी इफेक्ट लगा सकते हैं आप किसी भी टूल्स की सहायता से वीडियो को बहुत ही अच्छा बना सकते हैं यहां क्लिक करके आप हैशटैग लगा सकते हैं |

यहां से पब्लिक ही रहने देंगे इसके बाद वीडियो को पोस्ट कर देंगे इसके बाद वीडियो अपलोडिंग शुरू हो जाएगी जब तक अपलोडिंग कंप्लीट ना हो जाए तब तक लाइक की आपको एग्जिट नहीं करना है वरना आपका अपलोडिंग फेल हो जाएगी इस तरह आप Like App पर विडियो अपलोड कर सकते है |

इन्हें भी पढ़े – instagram से पैसे कैसे कमाए

Likee App Se paise kaise kamaye – Like App से पैसे कैसे कमाए

अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते है तो आज के इस लेख में आपको कुछ सरल और आसान तरीका बताने वाले हु जिसके सहायता से आप बड़ी ही आसानी से लाइक ऐप के मदद से पैसे कमा सकते है ।

Like App se paise kaise kamaye

Like App पर लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाए

अगर आप इस एप्लीकेशन पर लाइव आते है या Live Broadcast करते है तो आपके फॉलोअर्स या अन्य यूजर आपको कुछ गिफ्ट के बदले कुछ स्टीकर देते है यहां आपका वॉलेट दिया है इस पर क्लिक करेंगे इसमें आपकी डायमंड और बीन्स होते हैं |

बीन्स मे आपकी असली कमाई होती है और डायमंड को आप किसी भी लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो पर गिफ्ट कर सकते हैं जब आप किसी को डायमंड गिफ्ट करते हैं तो वह उसे बीन्स के रूप में मिलते हैं जैसे कि आप लाइव जाकर वीडियो शूट करेंगे |

लोग आपको डायमंड गिफ्ट करेंगे तो वह आपको बीन्स के रूप में मिलेंगे जिन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं आप यहां से 20 को डायमंड में एक्सचेंज भी कर सकते हैं इसके बाद यहां दिया है ।

  • Like App पर live Broadcast करने के लिए कुछ नियम रखे गए है जिसके बारे में मैंने काफी ज्यादा विस्तार से बताया है
  • Live Broadcast बनाने के लिए आपकी उम्र 16साल से अधिक होनी चाहिए तभी आप Live Broadcast कर सकते हैं।
  • Live Broadcast करने के लिए इस एप्लीकेशन में 3 या उससे अधिक शोर्ट वीडियो पहले बनाई हो ।
  • Like Application के सारे Terms and conditions को फॉलो करना है ।
  • पिछले 30 दिनों में आपको कोई भी स्ट्राइक ना मिली तभी आप लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं
  • इस एप्लीकेशन पर 1000 से अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए

अगर आप इन सभी तरीकों को अच्छे से फॉलो करते है तो आप Live Broadcast के लिए एलिजिबल हो जाएंगे फिर आप आसानी Live Broadcast बना सकते है ।

वीडियो प्रमोट करके पैसे कमाए

अगर आप अपनी खुद की वीडियो को प्रमोट करना चाहते हैं तो आप Likee Boost पर जाए यहां पर आपको आपकी वीडियो मिल जाएगी ओर आप जिस भी वीडियो को Boost करना चाहते है उसके बाद वीडियो के प्रमोट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी |

अगर आप 50 डायमंड खर्च करेंगे तो आपको 5000 इंप्रेशन यानी व्यूज मिलेंगे और 100 डायमंड में 10000 व्यूज मिलेंगे तो आप अपने हिसाब से वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं जिससे आप अच्छा पैसे कमा सकते है ।

लेवल और प्रिविलेज से पैसे कमाए

यहां पर आपका जितना ज्यादा लेवल होगा आपकी पोपुलार्टी भी उतनी ज्यादा बढ़ेगी और आपके अर्निंग करने के चांस भी उतने जाना बढ़ जाएंगे जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ता जाता है तो यहां पर आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं |

जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ता जाता है तो आपको आपके लेवल के हिसाब से फीचर्स मिलते जाएंगे लेवल बढ़ाने के लिए आपको लाइक ऐप में डेली चेटिंग करना है |

आप रोज शोर्ट्स पोस्ट करने हैं तो आपको आपके लेवल के हिसाब से फीचर्स मिलते जाएंगे आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो पोस्ट करेंगे तो लाइव वीडियो पर गिफ्ट सेंड और रिसीव करने से भी आपका लेवल बढ़ता जाएगा |

इसके अलावा अगर आप लाइक और अपने दोस्तों को रेफर करेंगे और वह आपके रिफंड लिंक से लाइक की ऐप पर अकाउंट बनाएंगे तो आपको पर रेफरल से 200 एसपी मिलेंगे जिससे आप रीडम करके वॉलेट पर पैसे ऐड कर सकते हैं।

Like App में #teg से पैसे कमाए

अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए करते है तो अपने कई सारे वीडियो देखा होगा जिसमे आपको वीडियो के नीचे बहुत सारे #teg का इस्तेमाल किया जाता है आप इस #teg को देख के समझ सकते है की वीडियो का टॉपिक क्या है इस वीडियो में क्या बताया गया है |

बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना प्रोडक्ट लॉन्च होने पर उसे प्रोडक्ट से रिलेटेड #teg लाइक ऐप डाल देती है अगर आप उस #teg के ऊपर जल्दी से वीडियो बनाते है तो आपकी वीडियो सबसे पहले रेंक होता है अगर वीडियो ज्यादा रेंक होता है |

कई सारे लोग लाइक और कमेंट करते है जिससे आपको कंपनी के तरफ से आपको गिफ्ट या पैसे दिए जाते है अगर आप यह जाना चाहते है की बड़े कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट में लगाए गए टैग के आसानी से पता लगा सकते है |

सबसे पहले आपको शटैग आप यहां सच के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको काफी सारे है शटैग देखने को मिल जाएंगे ।

ब्रैंड स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमाए

Like App पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स और एक्टिव यूजर्स है तो आप स्पॉन्सरशिप के जरिए आसानी से पैसे कमा सकते है स्पॉन्सरशिप बड़ी-बड़ी कंपनी ऐसे क्रिएटर को सर्च करती है जिनके लाखों में फॉलोअर्स हैं |

उन्हें वह अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए स्पॉन्सरशिप देती है आपके Like App पर लाखो में फॉलोअर्स है तो आपको कई सारे ब्रैंड आपको कांटेक्ट करती है प्रमोशन के लिए, जिसके बदले आप पैसे चार्ज कर सकते है |

अगर आप महीने में 8 से 9 प्रमोशन कर दिया तो आप महीने के 40,000 से 50,000 आसानी से कमा सकते हैं।

प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए

आप इस शोर्ट वीडियो प्लेटफार्म के जरिए अपने प्रोडक्ट का प्रमोट करके बेच सकते है इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड कुछ शॉट्स वीडियो बनाना पड़ेगा |

जिसमे प्रोडक्ट के रिव्यू वीडियो होनी चाहिए जिससे उस शोर्ट वीडियो को अधिक से अधिक लोग उसे देखे और शेयर भी करे आपको नीचे लिंक भी ऐड करना है |

अगर आपके किसी यूजर को आपका प्रोडक्ट पसंद आ जाता है तो उसे वो खरीद लेता है जिसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते है जिससे आप आसानी से अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है ।

FAQ – Like App se paise kaise kamaye

क्या लाइक ऐप सेफ है?

नहीं, लाइक बच्चों के लिए सुरक्षित ऐप नहीं है |

लाइक एप फ्री है?

Like App बिलकुल फ्री है जहाँ आप आसानी से

लाइक एप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

लाइक एप का उपयोग विडियो देखने के लिए और पैसे कमाने के लिए किया जाता है |

निष्कर्ष –

इस लेख में हमने आपको Like app se paise kaise kamaye (Like App से पैसे कैसे कमाए) की पूरी जानकारी आपको विस्तार से बताया है इसके अलावा Like App से पैसे कमाने के अलावा और भी कई सारे तरीके के बारे में बताया है

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यहां लेख काफी ज्यादा पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा तो अपने दोस्तो या अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर से जरूर शेयर करे तभी आप Like App से पैसे कमा सकते है ।

दोस्तो अगर आपको हमारे लेख से जुड़ी कोई भी परेशानी आती है तो आप मुझे कॉमेंट के माध्यम से बता सकते है अगर आपको Make Money, Earn Money, ऑनलाइन पैसे कमाने से सबंधित जानकारी आपको अच्छी लगती है तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now